अधिवक्ता संघ ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, तहसीलदार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

2/28/2022 4:21:04 PM

रायपुर (शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ता सुरक्षा काननू लागू करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। रायगढ़ जिले में हुए अधिवक्ता के खिलाफ झूठी एफआईआर को लेकर अधिवक्ता संघ में काफी आक्रोश है। रायपुर के अधिवक्ता के द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है।

तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

रायगढ़ जिले के तहसीलदार और वहां के कर्मचारी के द्वारा दुर्व्यवहार का अधिवक्ता संघ ने आरोप लगाया है। उनका आरोपा है कि अधिवक्ता के खिलाफ झूठे प्रकरण बनाए हैं। इसके संदर्भ में हमारे अधिवक्ता साथी न्यायिक अभिरक्षा में भी उच्च न्यायालय की जमानत पर छूट गए हैं। इस दौरान अधिवक्ता संघ ने तहसीलदारों के भ्रष्टाचार को लेकर राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। वहीं राज्यपाल से मिलने के बाद अधिवक्ता संघ को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News