डांस के दौरान भीड़ में किए हवाई फायर, वीडियो वायरल होने पर आरोपी बंदक सहित गिरफ्तार

6/30/2021 12:02:31 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): बुंदेलखंड में हथियारों का क्रेज सा बन गया है। यहां लोग शादी-समारोह-कार्यक्रमों में वैध, अवैध, हथियारों को लहराते फायर करते दिखना आम बात हो गई है। बाबजूद इसके कार्यवाही नहीं हो पाती और जो वीडियो बन जाते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं उनमें कार्यवाही हो जाती है। ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के बकस्वाहा से सामने आया है जहां भीड में राई नृत्य के दौरान एक युवक ने खुलेआम लाईसेंसी बंदूक से हवाई फायर किए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक की पहचान कर उसकी लाईसेंसी बंदूक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एडवाइजरी हुई थी जारी..
छतरपुर जिले में हर्ष फायर और हथियार प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन की एडवाइजरी जारी होने के बाद भी लोग समझ नहीं पा रहे और हल्के में ले रहे हैं।

राई नृत्य के दौरान सार्वजनिक फायरिंग...
इसी तरह का एक मामला आया है छतरपुर जिले के बकस्वाहा से जहां भीड में राई नृत्य के दौरान एक युवक खुलेआम लाईसेंसी बंदूक लहरा रहा है और हवाई फायर कर रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने युवक की पहचान कर उसकी लाईसेंसी बंदूक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

meena

This news is Content Writer meena