बिहार का कुख्यात बदमाश आफताब आलम भिलाई से गिरफ्तार, शरीफ बनकर गुजार रहा था दिन

7/31/2022 5:03:55 PM

दुर्ग (मुकेश बनवासी): बिहार में शूट ऑन साइट का ऑर्डर निकलने के बाद एक कुख्यात अपराधी को भिलाई से पकड़ा है। बिहार की एटीएफ टीम ने रविवार को जामुल थाना पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी आफताब आलम को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम आरोपी को लेकर बिहार रवाना हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बिहार के शिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी आफताब आलम की बिहार पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है आफताब आलम

आफताब आलम पर अपहरण, हत्या सहित कई संगीन अपराध दर्ज है। साथ ही वह पुलिस के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। आफताब आलम, जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढौर में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा था। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी अपने रिश्तेदार के यहां ऐसे रहता था जैसे वह कोई शरीफ बंदा हो। एसटीएफ को मोबाइल के माध्यम से आफताब आलब की लोकेशन मिली थी। इसके बाद बिहार के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया और एक टीम भिलाई भेजी।

शहाबुद्दीन का मुख्य सहयोगी है आफताब आलम

बिहार एसटीएफ के निरीक्षक सेवेन्द्र कुमार के साथ पुलिसकर्मी भानु प्रताप, रंजीत प्रसाद, मनोज सिंह, राम नारायण पासवान और हवलदार नागेश पासवान की टीम भिलाई से आरोपी आफताब आलम को गिरफ्तार किया और उसे लेकर बिहार रवाना हो गई है। गिरफ्तार आरोपी आफताब आलम राजद की टिकट पर पचरुखी विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। इसे सिवान का पूर्व सांसद और बाहूबली नेता सहबाउद्दीन का सहयोगी माना जाता है। इसके ऊपर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। काफी समय से यह फरारी काट रहा था और इसके पर शूट एन साइट का ऑर्डर भी जारी हो चुका था।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh