2 साल बाद भक्तों के साथ होली खेलने निकले बाबा अचलनाथ, खूब उड़ाया गुलाल

3/22/2022 4:15:01 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): पूरे देश भर में आज धूमधाम से रंग पंचमी मनाई जा रही है और ऐसा कुछ नजारा आज ग्वालियर में देखने को मिल रहा है। जहां भगवान अचलनाथ पालकी में बैठकर भक्तों के साथ होली खेलने के लिए शहर में निकले हैं। इनको लेकर मंदिर प्रबंधन के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बैंड बाजों के साथ फूल और गुलाल एवं छप्पन भोग तैयार किए गए।


बाबा अचलनाथ की सवारी इंदरगंज से शुरू होकर राम मंदिर चौराहा गिरराज जी मंदिर सनातन धर्म मंदिर होते हुए वापस अपने स्थान पर पहुंची। इस दौरान भक्तों ने जमकर फूल और गुलाल से होली खेली। दो साल के बाद यह पहला मौका था जब बाबा अचलनाथ अपने भक्तों के साथ होली खेलने के लिए शहर में निकले हो,बीते दो सालों में कोरोना के चलते यात्रा संभव नहीं हो पाई थी इसलिए इस बार जब यात्रा निकली तो भक्तों में खासा जोश देखने को मिला।

meena

This news is Content Writer meena