भैंस के बाद अब चोरी हुए बकरे-बकरियों को ढूंढने निकली खंडवा पुलिस

2/21/2022 9:22:45 PM

खंडवा(निशात सिद्दीकी): खंडवा जिले में पशु चोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में खंडवा की कोतवाली थाने में एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 3 भैंसे और एक बछड़ा कोई चुरा कर ले गया है। कोतवाली टीआई ने एक जांच अधिकारी सहित तीन जवानों का दल बनाकर उन गुम हुई भैंसों को ढूंढ निकाला था। लेकिन अब खंडवा के ही ओमकारेश्वर थाने की मोटक्का चौकी में फरियादी अंकित पिता बसंत पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके खेड़ीघाट स्थित मकान की बगल में बने पशु बाड़े से कोई अज्ञात चोर 4 बकरे और 7 बकरियां चुरा कर ले गए। मोटक्का चौकी पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मोटक्का पुलिस अब उन  चोरी गए बकरा बकरियों की तलाश में जुट गई है।

Cctv फुटेज और पशु बाजार की खाक छान रही पुलिस
मोटक्का चौकी के सहायक उपनिरीक्षक परसराम पाटीदार ने बताया कि खेड़ीघाट निवासी अंकित पाल ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर रात के अंधेरे में उसके बाड़े से 4 बकरे और 7 बकरियां  चुराकर ले गए हैं। सहायक उपनिरीक्षक पाटीदार ने बताया कि मौका मुआयना करने पर घटनास्थल के पास फोर व्हीलर वाहन के चक्कों के निशान मिले हैं। जिससे ऐसा लगता है कि चोर फोर व्हीलर वाहन में पशुओं को भरकर ले गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्र में लगने वाले पशु बाजारों में हम इनकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बगल में ही खरगोन जिले की सीमा लग जाती है। अगर यहां पता नहीं लग पाया तो खरगोन पुलिस की मदद भी ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News