ई-टेंडर घोटाले के बाद अब माखनलाल विवि की गड़बड़ियों पर EOW सक्रिय, शुरू होगी जांच

4/12/2019 11:21:39 AM

भोपाल: राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पिछले लगभग आठ वर्षों में हुई गड़बड़यिों को लेकर ईओडब्ल्यू टीम सक्रिय हो गई है। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'विश्वविद्यालय की तरफ से शिकायत आवेदन  मिल गया है और टीम इसका परीक्षण कर रही है। परीक्षण के बाद इसमें आवश्यक कदम उठाए जाएंगे'।

 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने लिखा ईओडब्ल्यू को पत्र
विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से एक पत्र ईओडब्ल्यू को लिखा गया, जिसमें वर्ष 2010 से 2018 के दौरान हुई वित्तीय और अन्य प्रकार की गड़बड़यिों का जिक्र करते हुए इसमें वैधानिक कारर्वाई करने का अनुरोध किया गया है। इस अवधि में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला थे। इसमें जिक्र किया गया है कि इस दौरान एक विचारधारा विशेष से जुड़े लोगों के नाम पर काफी गड़बड़ियां की गई हैं। पत्र में गड़बड़ियों संबंधी विभिन्न मामलों के जिक्र के साथ ही सरकारी पैसे से मद्यपान करना, परिजनों की विदेश यात्रा के लिए टिकट और अन्य वित्तीय अनियमितताएं करना भी शामिल हैं। इस अवधि में विभिन्न नियुक्तियों और कार्यक्रमों के आयोजनों में भी वित्तीय अनियमितताएं होने की बात कही गयी है। विश्वविद्यालय ने इन सभी मामलों में जांच का अनुरोध ईओडब्ल्यू से किया है।


 

 

 

 

suman

This news is suman