ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना

Friday, May 09, 2025-03:08 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भी भारतीय सेना के लिए विशेष अनुष्ठान हुआ है। जिसके तहत भगवान ओंकारेश्वर का विशेष पूजन किया गया है। साथ ही यह कामना की गई है, कि भारतीय सेना को हर मोर्चे पर विजय प्राप्त हो और जहां भी हमारी सेना खड़ी हो वहां हमारा तिरंगा शान से लहराए। वहीं भारत सरकार को बधाई देने के साथ ही पीओके को भारत में मिलाकर 51 शक्तिपीठों में शामिल हिंगलाज माता मंदिर तक कॉरिडोर बनाने की भी प्रार्थना की गई है।

ओंकारेश्वर मंदिर के पुरोहित पंडित डंकेश्वर दीक्षित ने बताया कि हमारी सेना ने पराक्रम दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। ओंकारेश्वर भगवान की विशेष पूजा, अर्चना कर हमने भारतीय सेना की इसी तरह हमेशा विजय हो इसकी कामना की है। साथ ही इस काम के लिए भारत सरकार को भी बधाई और हमारी भोले बाबा से यह प्रार्थना है, कि जल्दी ही हमारी सेना पीओके को भारत में मिलाकर 51 शक्तिपीठों में शामिल हिंगलाज माता मंदिर को भी भारत में मिला लेगी और वहां भी कॉरिडोर बनेगा। जिससे भारत के श्रद्धालु वहां सरलता से दर्शन कर सकेंगे ऐसी प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News