BJP कार्यकर्ता की हत्या के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया चक्काजाम

5/20/2019 4:59:00 PM

इंदौर: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद एमपी में सियासी बवाल मच गया है। इसी कड़ी में परिजनों और ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर पालिया चौराहा पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इंदौर-उज्जैन रोड पर चक्काजाम कर दिया है और लगातार मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और भीड़ को हटाने का प्रयास किया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज भी परिजनों से मिलने इंदौर पहुंचे है और परिजनों को पांच लाख आर्थिक सहायता देने की बात कही।



गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम
दरअसल, रविवार शाम को हुई घटना के बाद से ही ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। वे लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इसी विरोध के चलते सोमवार सुबह ग्रामीण अरविंदो अस्पताल पहुंचे और यहां पर नारेबाजी की। इसके बाद पालिया चौराहे पर बने टोल टैक्स पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। इस वजह से इंदौर-उज्जैन रोड पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे से वाहन यहां फंसे रहे। बसों में बैठे यात्री गर्मी में परेशान होते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हटाने का प्रयास कर रही, लेकिन ग्रामीण लगातार कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है। वहीं इस दौरान परिजनों से मिलने शिवराज अस्पताल पहुंचे और गोली के छर्रे लगने से घायल बेटे और पत्नी का हाल-चाल जाना। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

suman

This news is suman