कोरोना मरीज की मौत से भड़के परिजन, डॉक्टर से विवाद के बाद अस्पताल में की तोड़फोड़

5/10/2021 12:03:54 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में डॉक्टरों से विवाद के साथ साथ अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा पुलिस का बल और सीएसपी बीपीएस परिहार मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया।



दरअसल, परिजन ने कोरोना संक्रमण के कारण महूनाका निवासी अमित मोरले को शनिवार शाम अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार शाम तक अमित परिजनों से फोन पर बात कर रहा था। रात लगभग 11 बजे डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जब परिजनों ने डॉक्टर से मौत का कारण पूछा तो वे भी जवाब नहीं दे पाए।



इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों से झूमा झटकी की और फिर विवाद करते हुए अस्पताल का दरवाजा तोड़ दिया। वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। डॉक्टरों पर कारवाही की जानी चाहिए। पुलिस दोनों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच कर रही है।

meena

This news is Content Writer meena