सिद्धू की सभा के बाद BJP- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, मचा बवाल

4/29/2019 7:30:57 PM

भोपाल: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी प्रचार को लेकर एमपी दौरे पर हैं। इसी बीच जिला बैतूल में उनकी एक सभा के बाद जबरदस्त बवाल हुआ। सभा खत्म होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए और फिर दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हो गई।



दरअसल, सिद्धू एमपी के कई जिलों में रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे बैतूल जिले के मुलताई पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। सभा के बीच में ही बीजेपी के कार्यकर्ता सभास्थल पहुंच गए। सिद्धू की सभा जैसे ही खत्म हुई। उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। 



कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
इसके बाद नारेबाजी के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चौकीदार चोर है के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी बता को लेकर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और जमकर बवाल हो गया। इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आ गई। हालांकि किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।

 

suman

This news is suman