बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी, कांग्रेसियों ने किया कीचड़ सत्याग्रह

7/15/2018 5:07:02 PM

विदिशा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र और सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र विदिशा में बारिश के चलते हाल-बेहाल है। अधिक बारिश होने के बाद यहां सड़कों पर कीचड़ इकट्ठा हो गया है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। वार्ड नंबर 33 में बीते दिन स्कूल से आते वक्त एक छात्रा फिसलन के कारण गिरकर घायल हो गई। जिसके बाद आज स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेता वार्डवासी के साथ कीचड़ में ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वार्ड नंबर 33 के लोगों का कहना है कि वार्ड की इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। इसी से तंग आकर आज हमने कीचड़ सत्याग्रह करने का निश्चय किया। कीचड़ सत्याग्रह की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं वार्डवासियों का ये भी कहना है कि अगर इस बार सड़क निर्माण नहीं हुआ तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

 

 

rehan

This news is rehan