झाबुआ उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल को जीत के बाद CM समेत मंत्रियों ने दी बधाई

10/24/2019 4:12:31 PM

भोपाल: 26 राउंड चली मतगणना के बाद फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं। कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया झाबुआ उपचुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के भानु भूरिया को 27 हजार 925 वोटों से हरा दिया है। कांतिलाल को 95,741 तो बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया को कुल 67,984 वोट मिले। इस जीत के बाद बाद कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को जीत की बधाई दी है।


कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने दी बधाई..
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया जी को भारी बहुमत से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| झाबुआ विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार’   

 


मंत्री सचिन यादव ने दी जीत की बधाई...
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि ‘झाबुआ उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया जी को जीत की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत झाबुआ की जनता एवं कमलनाल जी के कुशल नेतृत्व की जीत है।’
 


मंत्री उमंग सिंघार ने दी कांतिलाल को जीत की बधाई...
कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार ने भी कांतिलाल भूरिया को बधाई देते हुए लिखा है कि ‘झाबुआ की विजय कमलनाथ जी की नीतियों और झाबुआ की जनता की विजय है जिसने भाजपा के दुष्प्रचार को बुरी तरह नकार दिया। कांतिलाल भूरिया जी को इस जीत पर बहुत बहुत बधाई। झाबुआ की जीत कमलनाथ जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है।’

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar