टाइगर के बाद अब वुल्फ state बना MP, प्रदेश में सबसे ज्यादा 772 भेड़िए

4/5/2022 1:09:33 PM

पन्ना(टाइगर खान): बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्धों के बाद अब मध्यप्रदेश में वुल्फ की संख्या भी सबसे अधिक पाई गई है या यूं कहें कि अब टाइगर स्टेट के बाद मध्य प्रदेश वुल्फ स्टेट भी बन गया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 772 वुल्फ़ पाए गए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व जो देश दुनिया में बाघों, तेंदुए और गिद्धों के लिए प्रसिद्ध है यहां पर भी वुल्फ़ की अच्छी खासी आबादी है।

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि पन्ना टाइगर रिजर्व से ली गई वुल्फ़ की तस्वीरें या तो बफर जोन क्षेत्र या रिजर्व के कुछ हिस्सों से है। जहां अपेक्षाकृत खुले जंगल और स्क्रब्लैंड निवास स्थान थे। इन हिस्सों में बाघों का अपेक्षाकृत कम घनत्व था पन्ना टाइगर रिजर्व में भी वुल्फों की अच्छी खासी संख्या है।

हालांकि पन्ना टाइगर रिजर्व में वुल्फों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि हाल ही में यहां पक्षियों की गणना की गई थी और आने वाले समय में वुल्फों की संख्या की गणना का कार्य भी पन्ना टाइगर रिजर्व में किया जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena