आगर मालवा: साढ़े 16 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

3/6/2023 2:12:55 PM

आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन) : आगर मालवा में कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक तस्करी करने वाले दो युवकों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 1 हजार स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है जिनकी कीमत लगभग साढ़े 16 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बड़ौद से मदकोटा होते हुए नीले रंग की एक्टिवा से पिपलोन होकर उज्जैन तरफ जाने वाले है। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक है। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक्टिवा सवार दो युवकों  को रोका और तलाशी ली। उनके पास से एक हजार स्मैक के पुड़िया बरामद हुई। तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 16 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। तस्करों की पहचान गौरवराज सिंह सिसौदिया पिता वीरेंद्र सिंह सिसौदिया निवासी अवंतिका कालोनी उज्जैन और दूसरे आरोपी सुदंर पिता नारायण सिंह राठौड निवासी मुल्लापुरा बाबा बस्ती उज्जैन के रुप में हुई है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना पुलिस के इस कार्रवाई पर आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कोतवाली टीआई हरीश जेजुलकर ने बताया कि स्मैक कहां से कहां ले जा रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में उनि तरुण कुमार बोड़के, सउनि कैलाश चन्द्र सोनानीया, भैरुलाल अटारिया, प्रआर दामोदर शर्मा, आर पोपसिंह गोहिल, राजपालसिंह चौहान, यशवंत सिंह, जितेन्द्र शर्मा शामील रहे।

meena

This news is Content Writer meena