Punjab Kesari MP ads

result of mp election: आगर मालवा नगरपालिका में कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी के खाते में आई इतनी सीटें

7/20/2022 5:36:30 PM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): मध्य प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव परिणाम (result of second phase election in mp) सबके सामने आ चुके हैं। प्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) में यदि पार्टी स्तर पर बात की जाए तो दोनों पार्टियों के प्रत्याशी जीत गए। जिसके बाद कांग्रेस (congress) और बीजेपी (bjp) कार्यकर्ता डोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं और जो निर्दलीय जीते हैं वह भी जश्न मना रहे हैं और जो हार गए वो मायूस है। वहीं दो निर्दलीय भी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।  

 

आगर मालवा नगरपालिका (agar malwa nagar palika) में कुल 23 वार्ड हैं। जिस में इस तरह का परिणाम रहा है। वहीं मतगणना स्थल पर कलेक्टर और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से काफी पुलिस बल मौजूद रहा। 

आगर मालवा नगरपालिका कांग्रेस बीजेपी निर्दलीय 
परिणाम  11 10

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News

Recommended News