कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दिया कमलनाथ को चैलेंज, कांग्रेस में हड़कंप

12/6/2018 12:33:55 PM

छिंदवाडा़: प्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाडा़ प्रभारी गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को खुली चनौती देते हुए कहा है कि, इस बार कमलनाथ अपना गढ़ बचा लें वो ही बड़ी बात होगी। यह बात मैं स्टाम्प पेपर में लिख कर दे सकता हूं। बिसेन के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। छिंदवाड़ा में सात विधानसभा सीटें हैं जिनमें से चार में बीजेपी का कब्जा है। 

बता दें कि, छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। वे यहां से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। कमलनाथ ने यहां पर हनुमान की विशाल मूर्ती बनवाई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसके अलावा उन्होंने यहां पर रिंग रोड, मॉडल रेलवे स्टेशन और कॉल सेंटर बनवाया है। कांग्रेस ने इस बार छिंदवाडा़ में हुए विकास के दम पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा है। हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर भी कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल की तारीफ कर चुके हैं।  

Vikas kumar

This news is Vikas kumar