CM कमलनाथ बोले- ''कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण, लानी होगी क्रांति''

12/31/2018 11:23:45 AM

भोपाल: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि 'कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है और इसमें क्रांति लाना बहुत जरूरी है।खाद, बीज, सिंचाई और खेती से जुड़े हर मामले में उसका शोषण होता है। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि किसानों के मामले उन्हें न्याय सामान्यत: नहीं मिल पाता है। इसलिए उनकी प्राथमिकता कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने की रहेगी'। सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि 'देश में बरसों से दाल का आयात किया जा रहा है। जब दाल का आयात होगा, तो देश के किसानों को दाल के अच्छे मूल्य कहां से मिलेंगे। इस मामले में भी किसानों के हित में निर्णय लेने होंगे'।

 

उन्होंने कहा कि 'वे दिखावे के लिए‘इनवेस्टर्स समिट'नहीं करेंगे। उनको देश विदेश के उद्योगपतियों की ओर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं और उनमें से अनेक के मिलने के लिए भोपाल आने की जानकारी है'। कमलनाथ के अनुसार, उन्होंने सभी से कहा है कि वे खाली हाथ नहीं आएं। राज्य के लिए क्या कर सकते हैं, इस संबंध में प्रस्ताव भी साथ लाएं। प्रधानमंत्री रोजगार योजना की समीक्षा करने की जानकारी दी और कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का दुरुपयोग नहीं हो और अन्य किसी के साथ भी अन्याय नहीं हो, इस भावना के साथ प्रदेश शासन चलेगा। उन्होंने कहा कि नौकरियों में पदोन्नतियों को लेकर आरक्षण का मामला अदालत में विचाराधीन है।

 

suman

This news is suman