छत्तीसगढ़ के 2 बड़े नेताओं को ऑब्जर्वर बनाने पर कृषि मंत्री ने जताई खुशी

6/6/2022 6:58:54 PM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि प्रदेश के 2 बड़े नेताओं को ऑब्जर्वर बनाकर हाईकमान ने बड़ा विश्वास किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राजीव शुक्ला को ऑब्जर्वर बनाया है और राजस्थान के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को भी यही जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं छत्तीसगढ़ में हरियाणा के विधायकों को रुके जाने को लेकर कृषि मंत्री ने सफाई पेश करते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल उनसे जब मिलेंगे तो और चर्चा करेंगे।

कृषि मंत्री ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त को लेकर बोला हमला 

सीएम भूपेश बघेल के चर्चा करने के बाद हमें उम्मीद है कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव होना है, हमें ज़रूर पूरा समर्थन मिलेगा। हरियाणा में जो जीत के आंकड़े है कांग्रेस के पास पूरे है लेकिन आज लोकतंत्र में जो भाजपा के बड़े बड़े नेता खरीद फरोख्त की बातें करते हैं, हमारे पास संख्या बल पूरा है। हरियाणा के विधायक प्रदेश में रुके हैं वो यहां प्रशिक्षण शिविर ले रहे हैं और छग के योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh