जानिए मंच पर ऐसा क्या हुआ कि भर आई 'कृषि मंत्री सचिन यादव' की आंखें

1/14/2019 9:34:19 AM

भोपाल: किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सचिन यादव मंच पर भावुक हो गए।  वह अपने पिता स्वर्गीय सुभाष यादव की याद कर बोल रहे थे, बोलते- बोलते मंत्री यादव भावुक हो गए और उनकी आंखें  भर आई।इसके बाद वह थोड़ी देर खामोश रहे। जिसके बाद अपना सम्बोधन जारी रखाा। अपने पिता को याद करते हुए सचिन यादव ने कहा 'पिताजी के जो सपने थे, जनता के आशीर्वाद से उन सपनों को पूरा करने का काम हम करेंगे।' 



दरअसल, इंदौर के कृषि कॉलेज में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  जिसमे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अरुण यादव और कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री सचिन यादव भी शामिल हुए। सचिन यादव मंच से अपने पिता को याद करते हुए कहा कि 'पिताजी ने मंत्री पद पर रहते हुए किसानों के हित में कई काम किए, तालाब बनाने के लिए उन्होंने हमेशा काम किया। जब भी कोई उनसे किसानों की समस्या लेकर मिलता था तो वह तालाब बनाने के लिए किसानों से कहते थे। पिता को याद करते हुए मंत्री यादव भावुक हो गए। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल आए'। सचिन यादव जब बोल रहे थे उसी दौरान उनके भाई अरुण यादव भी मंच पर मौजूद थे। वे भी भाई की बात पर रुमाल से अपनी आंखे पोछते दिखाई दिए। मंत्री यादव ने कहा 'पिताजी के किसानों के लिए जितने भी अधूरे सपने उनको पूरा करने का काम करेंगे'।


 

 

suman

This news is suman