कृषि मंत्री तोमर से किसान आंदोलन पर सवाल पूछा तो बोले- छोड़ो यार....

9/27/2021 2:06:32 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि नरेंद्र तोमर इन दिनों ग्वालियर दौरे पर हैं। इस बीच जब उनसे पिछले 9 महीने से चल रहे किसान आंदोलन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा ‘छोड़ो यार’... जबकि साथ चल रहे समर्थक ने कहा कि मंत्री जी को दूसरे कार्यक्रम में जाना है।



दरअसल कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज यानी CII ने एक स्थानीय होटल में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि सीआईआई ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि सीआईआई के सहयोग ने सरकार को इस महामारी से लड़ने में बड़ी मदद की है। उनकी यह मदद अद्भुत है। इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ता ,चिकित्सक और अन्य लोग शामिल थे। लेकिन अपने बयान के दौरान जब उनसे किसी ने कृषि आंदोलन से जुड़ा सवाल पूछा  तो वे थोड़े असहज हो गए और माइक हटाते हुए आगे निकल गए। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के कारण सरकार को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है। किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने द्वार एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसान 9 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। जबकि सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है दोनों ही पक्ष अपनी अपनी बात पर अड़े हुए हैं।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari