सोशल मीडिया पर फैल रही अपवाहों से निपटने के लिए हाइटेक होगा AIMPLB, IT एक्सपर्ट करेगा तैयार

8/12/2018 3:30:46 PM

भोपाल : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सोशल साइट्स पर शरीयत और तीन तलाक को लेकर फैल रही गलत जानकारियों को दूर करने के लिए खुद की आईटी एक्सपर्ट की टीम तैयार करेगा। इसी कड़ी में भोपाल में चल रही बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन सोशल मीडिया डेस्क का वर्कशॉप रखा गया, जिसमें IT एक्सपर्ट शामिल हुए।



यह बैठक वीआईपी रोड स्थित खानूगांव के इंदिरा प्रदर्शनी कॉलेज में हुई। अन्य राजनीतिक दलों की तरह अब ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड भी हाइटेक होने की तैयारी में है। बोर्ड के सचिव मौलाना मोहम्मद उमरैन का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए तीन तलाक, शरियत और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर उन्होंने हाइटेक वार करने की तैयारी कर ली है।

उन्होंने कहा कि लॉ बार्ड के बारे में लोगों के जो भी ख्याल हैं, जो भी भ्रांतियां हैं वो सब दूर की जाएंगी और यह बताया जाएगा कि लॉ बार्ड मुस्लिमों की भलाई के लिए काम करता है और आगे भी करेगा।

Prashar

This news is Prashar