वायुसेना ने संभाला ऑक्सीजन सप्लाई की जिम्मा, खाली टैंकर लेकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना

4/23/2021 7:45:38 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): ऑक्सीजन की किल्लत को देख अब भारतीय वायुसेना ने कमान संभाल ली है। वायुसेना के विमान जामनगर से आए ऑक्सीजन टैंकर को लेकर एयरलिफ्ट हो गया है। जो कल शाम 4 बजे फिर इंदौर आएगा और एक खाली टैंक ले जाएगा। 


इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल दोपहर 3:30 बजे के करीब इंदौर पहुंचे इस विमान में शाम 6:00 बजे तक टैंकरों को लोड किए जाने की कवायद जारी थी। लेकिन सेना का जो विमान टैंकर लेने आया है वह छोटा था जबकि पिछली बार बड़ा विमान सामान लेकर इंदौर पहुंचा था। हालांकि 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद ही खाली टैंकरों को विमान में चढ़ाया जा सका।

बता दें कि ऑक्सीजन की किल्लत को देख भारतीय वायुसेना को ऑक्सीजन की सप्लाई का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें जामनगर से आए ऑक्सीजन टैंकर को एयरलिफ्ट किए जाएंगे। इंडियन एयरफोर्स का प्लेन इन खाली टैंकरों को लेकर जामनगर में करीब डेढ़ घंटे में पहुंच जाएगा जो फिर रोड से इंदौर पहुंचेगा। जिससे समय की बचत के साथ साथ ऑक्सीजन समय पर सप्लाई समय पर होगी।

meena

This news is Content Writer meena