MP के छोटे शहरों के बीच फिर चलेगी एयर टैक्सी, जल्द होगी उड़ान शुरू

3/14/2019 12:35:45 PM

भोपाल: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिर से एयर टैक्सी चलाने की तैयारी है। छोटे विमान एक बार फिर भोपाल, इंदौर सहित मुख्य पर्यटक स्थलों की उड़ान भरेंगे। कुछ विमानन कंपनियों ने एमपी में एयर टैक्सी चलाने की उत्सुकता दिखाई है। इस पर कंपनी ने डुमना एयरपोर्ट में एक्स्ट्रा एप्रन बनने का काम होने के बाद हवाई सेवाएं शुरू करने को कहा है। करीब आठ माह में यह उड़ान शुरू हो सकती हैं।



वर्ष-2011 से 17 के बीच जबलपुर सहित प्रदेश में घरेलू उड़ानों का संचालन होता रहा। इसमें प्रदेश सरकार का एयर कनेक्ट वेंचुरा से पहला, सुप्रीम एविएशन से दूसरा और फिर प्रभातम एविएशन के साथ तीसरा अनुबंध हुआ। इनमें दो निजी कंपनियों ने नागरिकों के लिए जबलपुर, इंदौर, भोपाल, सतना और मुख्य पर्यटक स्थल पर आने-जाने में छोटे विमान ने सेवाएं दीं। जबकि सुप्रीम एविएशन किसी वजह से अपनी उड़ानें शुरू करने में नाकाम हो गया। प्रभातम एविएशन ने छोटे विमान किराए से लेकर कुछ दिन हवाई सेवाएं मुहैया कराईं। इस कंपनी ने गुपचुप ढंग से पहले सतना, फिर इंदौर फिर भोपाल की उड़ानें बंद कर दीं। वर्तमान में नागरिकों के लिए जबलपुर से प्रदेश के बड़े शहर या पर्यटक स्थल तक आने-जाने के लिए किसी भी कंपनी की हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है।
 

suman

This news is suman