जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव का मामला: अजय सिंह ने BJP पर लगाया बदनाम करने का आरोप

9/12/2018 2:56:37 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर पथराव मामले में सीधी कलेक्टर के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को क्लीन चिट देने पर बवाल उठ खड़ा हुआ है। अजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बदनाम करने का आरोप लगाया है।

अजय सिंह ने पूरे मामले को बीजेपी की साजिश करार देते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने मामले के गवाह को कैद में रखने के आरोप पर भी बीजेपी पर हमला बोला है।

दरअसल, जन आशार्वाद रथ पर पथराव मामले में सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार की रिपोर्ट में कहा गया है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पटपरा के पास अज्ञात लोगों ने सीएम के रथ पर पत्थर फेंका था और सीएम के रथ को काले झंडे दिखाए और पत्थर फेंके। कलेक्टर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का हवाला दिया। इस पूरी रिपोर्ट में कहीं भी नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम नहीं है।



वहीं, अजय सिंह को क्लीन चिट मिलने के मामले में कमलनाथ का भी बयान सामने आया है। कमलनाथ के अनुसार मुख्यमंत्री ने जो आरोप लगाए थे वो पूरी तरह से गलत थे, सच्चाई सबके सामने आ गई है। मैं निवेदन करता हूं कि इस तरह के आरोप न लगाएं।

Prashar

This news is Prashar