आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम की कार्रवाई में CBI जांच की मांग की, CM को लिखा पत्र

7/2/2019 9:53:52 AM

इंदौर: इंदौर में जर्जर मकानों को तुड़वाने व नगर निगम द्वारा मकानों को जर्जर घोषित करने के मामले को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है। विधायक ने इस मामलें में मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखा, जिसमें आवेदन किया कि सीबाआई जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखे।



विधायक का दावा है कि इस मामले से कई सबूत उनके पास है जो वो जांच एजेंसी को देने को तैयार है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम उस मकान को तोड़ने वाला है, जिसके लिए निगम अधिकारियों के साथ विवाद हुआ है। इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने पत्र लिख कर नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि जर्जर मकानोंं को निष्पक्षता के साथ चिन्हित नहीं किया गया है। एक विषेश वर्ग को खुश करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करवाई जा रही है। उन्होंने लिखा है कि इस पूरे मामले में निगम के अधिकारियों की मिलीभगत होने की भी आशंका है। जिसकी सच्चाई सीबीआई के बाद ही सामने आएगी।

meena

This news is Edited By meena