दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए आकाश विजयवर्गीय ने सिंधिया को लिखा पत्र, जल्द सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग की

4/29/2022 11:49:15 AM

इंदौर (सचिन बहरानी): बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय (akash vijayvargiya) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को पत्र लिखा है। पत्र में आकाश ने लिखा है कि दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए श्रद्धालुओं की मांग पर फ्लाइट शुरू की जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि सीधी उड़ान होने से समय के साथ साथ पैसे की भी बचत होगी।

आस्था के केंद्र के साथ काशी विश्वनाथ वाराणसी नगरी मेडिकल हब भी है। इंदौर से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू करने के लिए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (akash vijayvargiya) ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया (minister scindia) को पत्र लिखने अपनी ओर से इच्छा जाहिर की। 

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बाद काशी और इंदौर के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए विधानसभा 3 के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News