Chhtarpur: 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के समर्थन में निकाली बाइक रैली, धीरेन्द्र शास्त्री को भेंट किया 'हिन्दू रत्न'

2/14/2023 10:13:24 AM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर (bageshwar dham sarkar) द्वारा उठाई गई 'हिन्दू राष्ट्र' (hindu nation) की मांग का समर्थन करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा (akhil bharat hindu mahasabha) और बजरंग सेना (bajrang sena) ने शहर में बाईक रैली निकाली और इसके बाद बागेश्वर धाम जाकर धीरेन्द्र शास्त्री (dhirendra shastri) को 'हिन्दू रत्न' सम्मान भेंट किया।

हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में निकाली बाइक रैली 

महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित भटनागर ने बताया कि चूंकि उनका संगठन पूर्व से ही भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' घोषित किए जाने की मांग कर रहा है और इन दिनों बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री भी 'हिन्दू राष्ट्र' की मांग कर रहे हैं। इसलिए संगठन द्वारा उनका समर्थन करने के लिए यह आयोजन किया है। मोटे के महावीर मंदिर से शुरु हुई बाइक रैली (bike rally) ने पूरे शहर का भ्रमण कर 'हिन्दू राष्ट्र' की मांग का समर्थन किया। रैली में उत्तरप्रदेश से आए ऋषि द्विवेदी ने बताया कि रैली के बाद वह बागेश्वर धाम जाकर धीरेन्द्र शास्त्री का 'हिन्दू रत्न' से सम्मान करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari