जयपुर में कोरोना के दो संदिग्ध मिलने से MP में अलर्ट, फ्लाइट, बस और ट्रेन से आने वाले यात्रियों की ह

3/3/2020 5:09:53 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान(rajasthan) के जयपुर में कोरोना वायरस(Corona virus) के 2 मरीज(Patient) मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए भोपाल में भी ने हाईअलर्ट(high alert) जारी किया है। यह आदेश स्वास्थ्य संचालक प्रतीक हजेला(Parteek Hezla) ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए हैं। भोपाल समेत प्रदेशभर में कोरोना वायरस(Corona virus) को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान संचालक हजेला ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के साथ ही वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।



जयपुर से आने यात्रियों की जांच शुरू
कोरोनावायरस से बचाव को लेकर हुई बैठक में स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए गए हैं कि जयपुर से आने वाली दोनों फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच की जाए। जयपुर से आने वाली ट्रेनों के साथ ही बस आदि से आने वाले यात्रियों की जांच की भी व्यवस्था की जाए। राजधानी में पहले से ही जेपी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया जा चुका है। यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा और वहीं डॉक्टरों को स्पेशल किट भी मुहैया करवाई जाएगी।

meena

This news is Edited By meena