अलर्ट : मौसम विभाग ने इन 14 जिलों को जारी की चेतावनी, बन सकती है बाढ़ की स्थिति

7/17/2018 7:23:12 PM

भोपाल : खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 14 जिलों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें विभाग ने उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत चंबल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।



इन जिलों को जारी की गई चेतावनी
विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होसंगाबाद, रायसेन, राजगढ़,गुना और अशोकनगर में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि चंबल संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।



कैसा रहा अब तक का मौसम ?
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश कोलारस में हुई, यहां कुल 120 मिमी बारिश हुई है, जबकि कोलासर के बाद नीमच में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां 90 मिमी पानी बरसा। तो वहीं, सुसनेर में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश की वजह से उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है।

Prashar

This news is Prashar