MP Election: सभी पार्टी, वर्ग के लोगों ने किया मतदान, 100 साल के असफाक भी पहुंचे मत देने

11/28/2018 4:32:25 PM

भोपाल: प्रदेश में आज सभी 230 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी, विजय शाह ने हरसूद, गायत्री राजे ने देवास, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुरहट और कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ में वोट डाले। वहीं युवाओं से लेकर 100 साल के बुजुर्ग भी वोट ड़ालने के लिए आए। 

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुरहट से डाला वोट...



शिवराज सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में मतदान किया...


शिवराज सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मतदान किया...



कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया झाबुआ में पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे...

जबलपुर के कमिश्नर आशुतोष अवस्थी ने शासकीय वेटरनरी महाविद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला...

मंत्री विजय शाह ने हरसूद में वोट डाला ... 

अनुपपुर में 100 साल के हाजी इशहाक खान और उनकी 96 साल की पत्नी हज्जिन जमीलनबी ने भी मतदान किया।



ग्वालियर के सांसद एवं भाजपा चुनाव अभियान समिति के संयोजक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरार में मतदान किया।

राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने खादी ग्रामोद्योग केंद्र जीवाजीगंज में मतदान किया ।

मुरैना श्योपुर सांसद एवं भितरवार सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनूप मिश्रा ने पागनवीसी विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

गुना शिवपुरी सांसद और कांग्रेस चुनाव अभियान के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ए एम आई शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर मतदान किया


प्रदेश सरकार की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने ए एम आई शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर मतदान किया।
 

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar