प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल इस दिन रहेंगे बंद,जानिए वजह

8/26/2018 11:16:26 AM

जबलपुर : मध्यप्रदेश में 28 अगस्त को सभी प्रइवेट स्कूल बंद रहेंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के फीस अधिनियम लागू करने के फैसले का विरोध करते हुए एक दिन सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी है अगर इस नियम को वापस नहीं लिया जाता है तो प्रदेश भर में एसोसिएशन उग्र आंदोलन करेगा।
निजी स्कूलों में हर साल 10 फीसदी फीस बढ़ाना तय करने पर निजी स्कूल संचालकों में रोष पनप रहा है। निजी स्कूल संचालकों ने मप्र निजी विद्यालय फीस अधिनियम' की शर्तों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इतनी कम वृद्धि से काम नहीं चलेगा। संचालकों का कहना है कि फीस के लिए जिला और राज्य स्तर पर गठित कमेटियों में अभिभावकों को भी शामिल नहीं किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 जून को कानून का मसौदा सार्वजनिक किया है। विभाग ने 25 जुलाई तक इस पर दावे-आपत्तियां मंगाए थे। कानून की शर्तों में संशोधन के लिए एक महीने में एक हजार से ज्यादा आपत्ति आई हैं।


 

suman

This news is suman