मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, बाहर से आने वाले सभी रेल यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

5/13/2020 11:49:16 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में बाहरी राज्य से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी रेल यात्रियों के आगमन पर स्टेशन में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाए और इस दौरान संक्रमण के लक्षण वाले यात्री को 14 दिन के लिए क्वारनटीन सेंटर भेजा जाए।' आदेश में बताया गया कि 'ट्रेन सेवा शुरू हो जाने के कारण अन्य राज्यों से लोगों के मध्यप्रदेश आने की संभावना है। कोविड संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए संक्रमित रेल यात्रियों को क्वारेंटाईन किया जाना आवश्यक है'।

पत्र में आगे लिखा है कि 'अगर कोई संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति क्वारनटीन सेंटर में नहीं रहना चाहता तो उसे खुद के खर्चे पर शासन द्वारा चिन्हित किसी होटल में 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहना होगा'। 14 दिन की क्वारनटीन अवधि समाप्त होने पर कोविड टेस्ट के लिए इनके सैंपल लिए जाएं और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही इन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए। वहीं केवल उन्हीं को 14 दिन के लिए क्वारनटीन सेंटर में भेजा जाए जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएं। ऐसे यात्री जिनमें लक्षण ना हों उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर जाने दिया जाए। 

meena

This news is Edited By meena