मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां, सड़क हादसे में एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत

8/3/2020 2:27:33 PM

देवास (एहतेशाम कुरेशी): जहां एक तरफ आज देशभर के साथ साथ पूरी दुनिया में बहन अपने भाई को राखी बांधकर इस अटूट प्रेम के रिश्ते को त्यौहार को मनाने जा रहे हैं। ऐसे में देवास के सोनकच्छ नगर की रहने वाले एक पूरे परिवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल महिला पूजा बज़ाज़ अपने पति विरेन्द्र और अपने दो बच्चों के साथ के साथ जबलपुर अपने भाई के यहां रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए सोनकच्छ के ही एक ट्रक चालक के साथ रविवार शाम को निकले थे। तेल के डिब्बे से भरे इस ट्रक के गाडरवारा-पिपरिया मार्ग पर अचानक पलट जाने से चारों की मौत हो गयी।

PunjabKesari, Road accident, Dewas, Rakshabandhan, four people killed, truck accident, police, Madhya Pradesh

सोनकच्छ के सुभाष मार्ग पर रहने वाले पेशे से किराना व्यवसाई विरेन्द्र बज़ाज़ और उनके परिवारजन की मौत की खबर जैसे ही सोनकच्छ नगरवासियों को लगी तो नगर में मातम छा गया। सूचना मिलने पर उनके परिजन उनके घर पहुचने लगे। यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है,कि विरेंद्र बहुत ही मिलनसार और अच्छे व्यक्ति थे, उनके चले जाने से पूरे नगर में शोक की लहर है, और ऐसे में जब रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार आज है, तो घटना की जानकारी लगने पर बहुत दुःख हो रहा है। अब चारों शवों को सोनकच्छ लाया जाएगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News