धान घोटाले में सियासी भूचाल: कवर्धा पहुंचे अमित जोगी, चूहा ढूंढ प्रदर्शन से 7 करोड़ घोटाले का आरोप

Thursday, Jan 15, 2026-04:29 PM (IST)

कवर्धा: अमित जोगी आज कबीरधाम के चारभाटा स्थित धन संग्रहित केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने धान घोटाले के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। अमित जोगी ने दीवारों पर चूहों के पीछे छुपे मेन वॉन्टेड वाले पोस्टर चिपकाए और खुद ही जाल फांदकर चूहा ढूंढे,। लेकिन चूहा तो नहीं मिला परन्तु तीन बड़े चेहरे को बेनकाब किया है। 

 उनका आरोप है कि गरीब किसानों का करोड़ रुपए का  धान घोटाला हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं ।

PunjabKesariइस गंभीर विषय को लेकर अमित जोगी ने जनता कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सहित कवर्धा कलेक्ट्रेट भी पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और ज्ञापन सौंपा, 

इस विरोध प्रदर्शन में प्रशासन और राजनीति दोनों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि 7 करोड़ के बड़े धन घोटाले में दोषियों और घोटालेबाजों पर करवाई होती है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News