MP में पाला प्रभावित किसानों के लिए स्वीकृत हुई सहायता राशि

2/14/2019 5:03:46 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ और इससे किसानों को  काफी हताश भी होना पड़ा। इसी बीच सरकार ने किसानों को राहत देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी घोषणा को पूरा किया है। सीएम ने 11 जिलों के लिए राशि कुल 3952 लाख किसानों को राहत राशि के लिए स्वीकृत किए हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा था  कि, 'किसान चिंता न करें, सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा'। 

 

 


ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बुधवार को मालवांचल में कई जिलों में बारिश और ओले गिरे।  मंदसौर और आगर-मालवा में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी के साथ शाजापुर, उज्जैन और देवास में भी बारिश हुई। आगर-मालवा के ग्राम लालू खेड़ी में जमकर ओलावृष्टि हुई। शाजापुर में गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई। यह लगभग आधे घंटे तक होती रही। उज्जैन और देवास में भी सुबह बारिश हुई, वहीं इंदौर और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहे। मंदसौर जिले के कई गांवों सहित दलौदा, शामगढ़, नाहरगढ़ व अन्य क्षेत्रों में बुधवार को बेमौसम बारिश के साथ काफी देर तक ओले भी गिरे।



 

 

 

suman

This news is suman