छतरपुर में सन्न कर देने वाली वारदात, जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

Wednesday, Oct 08, 2025-10:36 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): दुनिया चांद पर पहुंच चुकी है लेकिन कुछ लोग अभी भी अंधविश्वास और टोटकों में जी रहे हैं। जो मामला छतरपुर से सामने आया है वो इसी ओर इशारा कर रहा है। छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में अंधविश्वास के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने जादू-टोना के शक में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कामता आदिवासी के रूप में हुई है।

मोहल्ले के कुछ लोगों को शक था कि बुजुर्ग जादू-टोना करता है

जानकारी के अनुसार मृतक कामता आदिवासी आदिवासी मोहल्ले में ही रहता था। मोहल्ले के कुछ लोगों को शक था कि वह उन पर जादू-टोना करता है। इसी शक के चलते मोहल्ले के कई लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बमीठा थाना पुलिस और एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एसडीओपी बघेल ने बताया कि झमटुली क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुरानी बुराई को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते कामता आदिवासी की मौत हो गई है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News