हत्या का लाइव वीडियो, भतीजों ने चाचा को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Saturday, Mar 22, 2025-01:49 PM (IST)

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बुजुर्ग चाचा की भतीजों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दो भतीजों ने अपने ही चाचा पर लकड़ी से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले सुरजपुर गांव का ये मामला है। जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने अपने बुजुर्ग चाचा गोरेलाल के साथ जमकर मारपीट की है। गंभीर रूप से घायल गोरेलाल को परिजन इलाज के लिये पहले बलदेवगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।
जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया था। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, सूरज और अखिलेश लोधी की तलाश पुलिस अभी कर रही है।