ग्वालियर में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की हुई दर्दनाक मौत

Sunday, Sep 08, 2024-12:23 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गणपति पंडाल में लाइट फिटिंग का काम कर रहे एक इलेक्ट्रिशियन को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई है, यह घटना ग्वालियर के समाधिया कॉलोनी की है बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रीशियन खुले तार की चपेट में आ गया था तत्काल उसको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर ने यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, इलेक्ट्रिशियन का नाम इरफान था और वह तारागंज का रहने वाला है शनिवार की शाम को समाधिया कॉलोनी में गणेश पंडाल में इरफान लाइट लगा रहा था, इस दौरान वह खुले तार की चपेट में आ गया और उसको करंट लग गया।

 अचानक इरफान नीचे गिर गया तत्काल मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ,जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी गणेश पंडाल में करंट लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई है शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News