उमा भारती के लिए रिजर्व हुआ ऑपरेशन थिएटर, 13 मरीजों की सर्जरी टली, ‘VIP प्रोटोकॉल’ पर उठे सवाल..
Friday, Nov 07, 2025-07:04 PM (IST)
सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में गुरुवार को प्रशासनिक अव्यवस्था और वीआईपी प्रोटोकॉल का खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के चित्रकूट दौरे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एक प्रमुख मेजर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) को आपात स्थिति के लिए रिजर्व कर दिया, जबकि दूसरा ओटी पहले से ही एनेस्थीसिया मशीन खराब होने के कारण बंद था। नतीजतन, अस्पताल को 13 मरीजों की सर्जरी स्थगित करनी पड़ी।
अस्पताल में कुल छह ओटी हैं, जिनमें से दो मेजर ओटी हैं। कई माह पहले मेटरनिटी विंग के लेबर ओटी की एनेस्थीसिया मशीन खराब हुई थी, जिसे अस्थायी रूप से मेजर ओटी की मशीन से बदल दिया गया था। अब जब दूसरा ओटी भी VIP दौरे की वजह से रिजर्व हो गया, तो सर्जरी विभाग के पास कोई विकल्प नहीं बचा।

जिन 13 मरीजों की सर्जरी टली, वे हर्निया, अपेंडिक्स और पित्ताशय जैसी सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए 10 से 15 दिनों से भर्ती थे और अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक से ऑपरेशन टलने से मरीजों और परिजनों में नाराज़गी फैल गई। उनका कहना है कि प्रशासन VIP व्यवस्था को प्राथमिकता दे रहा है, जबकि आम मरीजों को हफ्तों इंतजार करना पड़ रहा है।
शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. अनुराग जैन ने इस स्थिति पर सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला को पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मशीन की खराबी और OT के रिजर्व होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो सके और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था एवं मशीन की मरम्मत की मांग की है।

