कलेक्ट्रेट के बाहर ठेला लगाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेची आइसक्रीम, कहा- रोजगार के लिए कुछ तो करना पड़ेगा

4/6/2022 8:16:25 PM

पन्ना(टाइगर खान): नवीन कलेक्ट्रेट के बाहर लगातार 16 दिनों से हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ठेला लगाकर आइसक्रीम बेची और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया।

बता दें कि अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल कर रही हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसी के चलते आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आइसक्रीम का ठेला लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो रोजगार पाने के लिए उन्हें इसी तरह से आइसक्रीम का ठेला या किराने की दुकान संचालित करनी पड़ेगी।

हालांकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं लगातार हड़ताल पर बैठी हुई है और अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। अब देखना होगा कि सरकार कब तक उनकी मांगों को पूरा करती है या फिर इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हड़ताल पर बैठी रहेंगी।

meena

This news is Content Writer meena