HIV की गलत रिपोर्ट आने से गुस्साया एसआई, अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की कही बात

7/26/2018 5:54:26 PM

उज्जैन : प्रदेश में डॉक्टरों की लापरवाही किस हद तक बढ़ चुकी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डॉक्टरों ने एसआई को एचआईवी पॉजिटिव ही घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक माधवनगर कंट्रोल रूम पर पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर बीमार होने पर डॉक्टर के पास पहुंचे थे। जहां जांच रिपोर्ट में एचआईवी पॉजीटिव आया। जिसके चलते एसआई सदमे में आ गए और खुदकुशी तक काम मन बना लिया। जिसके बाद परिजनों की लाख समझाइश पर एसआई ने दोबारा जांच कराने का फैसला लिया। और एक निजी पैथालॉजी में जांच कराई। जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। गुस्साए एसआई ने  अस्पताल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही।

एसआई ने बातचीत में बताया कि उन्हें गले में खराश और दर्द की समस्या थी। जिसको लेकर उन्होंने चैरिटेबल अस्पताल में दिखाया। जहां से डॉक्टरों ने ब्लड, यूरिन और बायोप्सी की बात कही। जब रिपोर्ट उन्हें मिली तो उसमें एचआईवी पॉजिटिव आया।

 

 

rehan

This news is rehan