SP के तबादले से भड़के लोग, किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

3/17/2019 3:52:09 PM

भोपाल: शनिवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए। इनमें जबलपुर एसपी अमित सिंह को भी हटाया गया है।  इस मामले को लेकर अब जबलपुर में लोगों का गु्स्से ने आग पकड़ ली है। विजय नगर के रहवासियों ने ऐलान किया है कि अगर "एसपी अमित सिंह नही तो लोकसभा चुनाव में वोट नहीं।'



मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अमित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे कमलनाथ सरकार के मंत्री लखन घनघोरिया के साथ नाचते हुए नजर आए थे। बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। अमित की जगह निमिष अग्रवाल को जबलपुर का नया एसपी बनाया गया है।



रहवासी करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
हजारों रहवासियों ने तो यहाँ तक मन बना लिया है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि किसी भी प्रत्याशी को प्रचार प्रसार करने के लिए इलाके में घुसने नही दिया जाएगा। उनके समर्थन में जगह जगह प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू हो गई है

suman

This news is suman