छात्रा की खुदक़ुशी के बाद पुलिस पर इस तरह फूटा जनता का गुस्सा

7/6/2018 7:33:54 PM

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में दसवीं की छात्रा के सुसाइड मामले में चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। DIG हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले द्वारिकापुरी थाने के सब इंस्पेक्टर ओंकार सिंह कुशवाहा और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।

वहीं छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने परिजन और क्षेत्रवासी इंदौर की सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगो की मांग है कि लापरवाही बरतने वाले पूरे द्वारिकापुरी थाने को सस्पेंड किया जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सैकड़ों की संख्या में सड़क पर बैठे लोगों को हटाने पहुंची पुलिस को उनके विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। परिजनों ने कहा कि वो बेटी के साथ तीन दिन से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

suman

This news is suman