सप्लीमेंट्री आई तो 12वीं की छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान, इकलौती बेटी की मौत से सदमें में माता-पिता

5/25/2023 5:11:06 PM

लखनादौन(पवन डेहरिया): आज स्कूल शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश ने 10th और 12th  के नतीजें जारी कर दिए। जहां एक तरफ कुछ बच्चों ने अच्छे नंबरों से टॉप किया है और परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी ओर रिजल्ट खराब आने पर लखनादौन में 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बच्ची को एक विषय में सप्लीमेंट्री आई इससे वह इतनी हताश हुई कि कुएं में कूदकर जान दे दी।

मामला जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र का है। जहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा प्रांजल चौरसिया ने सप्लीमेंट्री आने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा बारहवीं की छात्रा को एक विषय में  सप्लीमेंट्री आई है। इससे छात्रा ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही आदेगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। प्रांजल अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

meena

This news is Content Writer meena