भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज डामोर ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

10/1/2019 9:57:41 AM

झाबुआ: मध्य प्रदेश में झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस दंगल के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी में टिकट नहीं मिलने को लेकर बगावत भी शुरू हो गई है। पार्टी के आदिवासी जनजाति नेता कल्याण सिंह डामोर ने बगावती तेवर दिखाते हुए सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है।


 

गौरतलब है कि कल्याण सिंह डामोर भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन अचानक पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया को टिकट दे दिया। जिसके चलते कल्याण सिंह डामोर पार्टी से नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल भाजपा से अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि देर रात तक पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी रही लेकिन वह नहीं माने और सोमवार को अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल कर दिया। कल्याण सिंह डामोर के साथ-साथ भाजपा के आदिवासी नेता मेगजी अमलियार ने भी नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था।

meena

This news is Edited By meena