MP की अंकिता ने बॉलीवुड में की एंट्री, मणिकर्णिका में निभाया योद्धा का रोल

1/25/2019 6:34:59 PM

रतलाम: अपनी पहली बहुचर्चित फिल्म मणिकर्णिका में मध्यप्रदेश के रतलाम की अंकिता लोखंडे दमदार योद्धा के रूप में नजर आई। अंकिता फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना रनौत की दोस्त व सलाहकार झलकारीबाई के किरदार में है।



इसके पहले वह टीवी सीरियलों में लगातार काम करते आई है। अंकिता रतलाम के स्टेशन रोड पर रहने वाले शशिकांत लोखंडे की बेटी व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष अनुराग लोखंडे की चचेरी बहन है। अंकिता की प्राथमिक शिक्षा रतलाम में हुई थी। उसके बाद इंदौर में शिक्षा ग्रहण की। 10 साल पहले जी टैलेंट हंट कार्यक्रम से अंकिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उसके बाद से वह लगातार टीवी सीरियलों में आती रही है। करीब 6 साल तक चले टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता ने मुख्य किरदार अर्चना का रोल निभाया है।



अंकिता चार माह पहले रतलाम आई थी। परिजनों के साथ कुछ दिनों तक रहने के बाद वह फिल्म की शूटिंग के लिए रतलाम से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। अंकिता के पिता व्यवसायी हैं जबकि मां शिक्षिका है। भाई दुबई के हयात शहर में है।

 

 

 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR