छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए वोटिंग और रिजल्ट डेट्स

Monday, Jan 20, 2025-06:28 PM (IST)

रायपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। नगरीय निकाय यानी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का चुनाव 11 फरवरी को होगा। मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को हो जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की । उन्होंने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव यानी पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच और जनपद सदस्य का खंड स्तर पर 19, 22 और 25 फरवरी को होगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के रिजल्ट की घोषणा जिला मुख्यालय पर 20, 23 और 25 फरवरी 2025 को होगी।

प्रदेश के 14 में से 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका परिषद और, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 433 जिला पंचायत सदस्य, 2973 जनपद पंचायत सदस्य, 11 हजार 672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1 लाख 60 हजार 180 ग्राम पंचायत पंच का चुनाव होगा। इस बार नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News