MP में कोरोना वायरस के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित

3/13/2020 4:34:21 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई राज्‍यों में सरकारी एवं प्राइवेट स्‍कूलों(Private schools)में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, लेकिन 5वीं एवं 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। इस दरमियान स्कूल स्टाफ(school staff) अपने कार्यों को यथावत करता रहेगा। कई लोग कोरोना वायरस के डर से पैनिक हो रहे हैं। इसलिए आगामी आदेश तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। प्रशासन की ओर से इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।



बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्‍ली, उत्‍तराखंड, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और मणिपुर ने गुरुवार को राज्‍यों में तमाम स्‍कूलों और कॉलेजों को एहतियातन बंद करने का ऐलान कर दिया गया था। देश भर में इस वायरस के कारण संक्रमण की संख्‍या में बढ़ती जा रही है।  जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले कमलनाथ सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। सभी एयरपोर्ट, बसों एवं ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। 

meena

This news is Edited By meena