2023 के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले अनूप मिश्रा, कहा- ''मैं भी चुनाव लड़ लूंगा''

3/4/2022 6:37:03 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): 2018 के उपचुनाव में मिली हार के बाद अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने सकरी राजनीति से दूरी बना ली थी। लंबे समय तक दूरी बनाए रखने के बाद एक बार फिर वह ग्वालियर की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर उनके एक बार फिर चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। इसको लेकर अनूप मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस तरीके से युद्ध के पहले योद्धाओं की भुजाएं फड़फड़ाने लगती हैं। वैसे ही हम राजनीतिक योद्धा हैं और 2023 में राजनीति का महासमर होने वाला है तो ऐसे में स्वाभाविक है कि मैं भी चुनाव लड़ लूंगा।

बीजेपी के पुराने नेता का राजनीति भविष्य दांव पर   

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया और उनके समर्थकों के आने के बाद बीजेपी के पुराने नेताओं का भविष्य दांव पर है तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि घर में नया बच्चा आ जाने से शुरुआत के दिनों में तो लगता है कि मां का ध्यान उसकी तरफ नहीं है। लेकिन समय बीतने पर पता चलता है कि नन्हें बच्चे का पालन पोषण बेहतर ढंग से हो, इसीलिए मां का ध्यान छोटे बच्चे पर था। वहीं काम भाजपा कर रही है। अभी उन्हें बीजेपी की रीति नीति समझाने का काम कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News