कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक हुई बीजेपी में शामिल

4/12/2019 10:16:32 AM

होशंगाबाद: चुनावी समर में टिकट से नाराज नेताओं द्वारा दलबदल का दौर जारी है। अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। होशंगबाद में कांग्रेस की पूर्व विधायक साधना स्थापक ने ने पार्टी से किनारा करते हुए बीजेपी की दामन थाम लिया है। इससे पहले मंडला से अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष रमा देवी और गाड़ासरई ब्लॉक अध्यक्ष जयंती मार्को भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थी। गुरुवार को साधना स्थापक तथा उनके सैकड़ो समर्थको को नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। 




जानकारी के अनुसार, स्थापक दो बार लगातार गडरवाड़ा से कांग्रेस से विधायक रही हैं। उनके ससुर हरिशंकर स्थापक भी विधायक रह चुके हैं। उन्होंने ससुर की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया था। यह परिवार खांटी कांग्रेसी रहा है। स्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी की समर्थक हैं और इस बार खुद टिकट की दावेदार थी। वे विधानसभा चुनाव में भी टिकट मांग रही थी लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे वाली सुनीता पटेल को उम्मीदवार बना दिया था। इस कारण वे पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने से नाराज थी। जिसके चलते वे आज बीजेपी में शामिल हो गई।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR